No Slide Found In Slider.
दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एमजी रबर फैक्ट्री में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से बचा

मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित एमजी रबर इंडस्ट्री की सी शिफ्ट में बुधवार-गुरुवार की रात्रि में लगभग 2:45 बजे मोटर साइकिल के ट्यूब बनाने वाली सिक्स कैविटी मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग का पता चलते ही शिफ्ट ऑपरेटर ने अन्य श्रमिकों की सहायता से आग बुझाने के प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड को फोन लगाया, लैण्डलाइन फोन बंद था तो 112 नंबर पर भी कॉल किया, लेकिन फोन से संपर्क ना होने से फायर ब्रिगेड टीआई सतीश चतुर्वेदी को एमजी इंडस्ट्री के पर्सनल मैनेजर मनोज भार्गव ने पर्सनल नंबर पर फोन किया। हड़बड़ाहट में सिक्योरिटी गार्ड को भी फायर स्टेशन पहुंचाया, जब तक सिक्योरिटी गार्ड फायर स्टेशन पहुंचा तब तक टीआई चतुर्वेदी ने फायर ब्रिगेड को रवाना कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मेहनत अथक प्रयास और सहायता से कंपनी के कर्मचारी और गार्डों ने मिलकर कड़ी मेहनत से समय रहते आग पर काबू सभी की सजगता के चलते पाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन करतार सिंह घुरैया, जनरल मैनेजर अनिल गुप्ता, पर्सनल मैनेजर मनोज भार्गव तत्काल कंपनी में पहुंच गए। एक गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया। वास्तविक नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन नुकसान लाखों में बताया जा रहा है।

a

Related Articles

Back to top button