No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नगर परिषद की प्याऊ से नहीं निकल रहा पानी, राहगीर परेशान

आलमपुर। नगर परिषद द्वारा नगर में कई जगहों पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है। जहां एक-दो पानी टंकी में पानी को स्टोर भी किया जाता है। इसके बाद एक साथ एक ही नल से जल निकलता है। लेकिन इसकी सही निगरानी एवं रख-रखाव नहीं होने के कारण प्याऊ का कंठ सूखा हुआ है। आलमपुर नगर के मुख्य बस स्टैण्ड, विजय मंच के पास एवं छत्रीबाग के पास नगर परिषद ने एक-दो टंकी वाला प्याऊ की स्थापना की थी। इन प्याऊओं के बंद होने पर राहगीर एवं नगर के व्यक्ति परेशान हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई दिनों से प्याऊ का वाटर कूलर खराब होने के कारण पानी देना बंद कर दिया है। जिससे भीषण गर्मी में नगर के लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। उससे बूंद-बूंद पानी निकलता है। सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित प्याऊ खराब रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि विजय मंच वार्ड क्र.सात काफी बड़ा मोहल्ला है। इधर छत्रीबाग के पास प्याऊ स्थापित है उस रोड से काफी लोगों की आवाजाही भी होती है। आलमपुर के मुख्य सडक़ किनारे पर स्थित है और कहीं भी पीने के पानी के लिए कोई चापाकल नहीं है। इस संबंध में जब नगर परिषद आलमपुर के सीएमओ अहमद गनी को बस स्टैण्ड, विजय मंच के पास एवं छत्रीबाग के पास स्थित वाटर कूलर खराब होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि उक्त प्याऊ का वाटर कूरल खराब हो गया है उन्हें ठीक कराकर जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। नप सीएमओ ने नगर परिषद के कर्मी को इस संबंध में निर्देश भी दिया।

a

Related Articles

Back to top button