No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का किया सम्मान

भिण्ड। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ का बेहतर कार्य करने पर तिलक एवं माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि कोरोना काल में अस्पताल परिसर के स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ता और डॉक्टरों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए आम नागरिकों के हितों के लिए कार्य किया था। साथ ही वैक्सीन आने के बाद गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगाई है। वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। भाजपा मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय ने कहा कि नर्स की अहमियत तब पता चलती है, जब कोई अपना सगा-संबंधी, रिश्तेदार, मित्र या खुद हम गंभीर रूप से बीमार होते हैं। अस्पताल में भर्ती हर मरीज की देख-रेख के लिए वे हर वक्त सेवा में लगी रहतीं हैं। वार्ड क्र.पांच के पार्षद हेमू राहुल जैन ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान सरकारी अस्पताल के प्रति आमजनों में चिकित्सा को लेकर विश्वास और बेहतर उपचार की उम्मीद जागी है। जिला अस्पताल सहित जिलेभर के तमाम सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सों ने मानवता का परिचय देते हुए लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी है, जो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन एवं शेरू पचौरी, मण्डल उपाध्यक्ष डिंपल दीक्षित एवं रवि बाजपेई, मण्डल मंत्री सूरज बरुआ, अरविन्द जैन एवं राहुल गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button