No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर मेहगांव में मनाया जश्न

प्रदेश महामंत्री एवं श्योपुर जिला सह प्रभारी रामहरी शर्मा के नेतृत्व में बैण्ड बाजे के साथ किया इजहार

मेहगांव। कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से जीत होने पर ब्लॉक मेहगांव कांग्रेस ने मप्र कांग्रेस के महामंत्री एवं श्योपुर जिला सह प्रभारी रामहरी शर्मा के नेतृत्व में भिण्ड तिराहे पर आतिशबाजी एवं बैण्डबाजे के साथ मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामहरि शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की कथनी-करनी में अंतर है। उसी का परिणाम है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष शिवहरे, इलियास मोहम्मद खान, संदीपन शर्मा, बृजेश मौर्य, एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित तोमर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामअख्त्यार गुर्जर मामा ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सरदार सिंह गुर्जर, रमेश कांकर, विष्णुदत्त तिवारी, छोटे भारद्वाज, राकेश शर्मा सिलौली, भीमे शाक्य, प्रदीप शर्मा, श्याम शर्मा, प्रशांत पुरोहित, अनिल जाटव, इसराज खान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button