No Slide Found In Slider.
अपराध

लूट के आरोपियों को गहनों एवं नगदी सहित देहात पुलिस ने धर दबोचा,भिंड एसपी के निर्देश पर लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी।।

भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार एवं सीएसपी आनन्द राय के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात रामबाबू सिंह यादव द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी व लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिये थाना देहात से टीम गठित कर अज्ञात लुटेरों व चोरों की तलाश पतारसी का विशेष अभियान प्रारम्भ किया।
इसी तारतम्य में थाना देहात पुलिस टीम ने दो आरोपीगणों को मुखबिर सूचना पर दिनांक 06.02.22 को अभिरक्षा में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा थाना देहात क्षेत्र में दिनांक 03.02.22 को भारौली तिराहा के पास व दबोहा मोड सम्राट होटल के पास एक ही दिन दो लूट की वारदात को घटित करना बताया। जिसमें थाना देहात पर अप.क. 42/22, 43 / 22 धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट में लूटी गयी सम्पत्ति तीन मंगलसूत्र एक सोने की चैन में से आरोपीगणों के कब्जे से दो मंगलसूत्र एक सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग की हीरो सीडी डीलक्स जप्त की गयी । आरोपीगणों द्वारा पूछताछ में एक मंगलसूत्र घटना के समय भागने के दौरान कहीं गिर जाना बताया ।आरोपीगणों से सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा सेवा नगर थाना देहात में स्थित मन्दिर के दानपात्र से भी दिनांक 20-21.01.22 की दरम्यानी रात चोरी करना बताया थाना देहात पर अपराध कमांक 24/22 धारा 457, 380 भादवि में फरियादी द्वारा 15-20 हजार रूपये चोरी करना बताया था जिसमें से कुल 1800 रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये। शेष राशि आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया। आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान थाना मेहगांव क्षेत्र में भी लूट की
वारदात घटित करना बताया। जिस सम्बन्ध में थाना मेहगांव को सूचना दी गयी जिस पर थाना मेहगांव पुलिस द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर थाना मेहगांव के अपराध में लूटी गयी सम्पत्ती एक महिला का पर्स जिसमें एक मोबाईल चार एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल बरामद किया। थाना मेहगांव पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा बिजपुरी नहर के पास एक महिला से कटटा अडाकर लूट करना भी स्वीकार किया। इस आधार पर थाना देहात के अप०कं० 267 / 21 धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट में उक्त आरोपीगणों का न्यायालय से पुनः पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की गयी जिसमें आरोपीगणों द्वारा दिनांक 01.05.21 को बिजपुरी नहर के पास एक महिला से कटटा अडाकर एक जोडी कान की झुमकियां एक मंगलसूत्र एक सोने की चैन लूटना स्वीकार किया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना जप्त की गयी । आरोपीगणों का पुलिस रिमांड बढवाकर पूछताछ जारी है।
आरोपीगणों से घटना घटित करने का तरीका पूछा गया तो बताया कि हम लोग शहर में घूमकर अकेली महिलाओं की रैकी करते है जो महिलाओं का मोटर सायकिल से पीछा कर मौका पर उनके गले में से सोने की चैन व मंगलसूत्र झटके से छीनकर भाग जाते है ।उक्त सराहनीय कार्य में निरी रामबाबू सिंह यादव उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रामशरण शर्मा, उनि विजय शिवहरे, प्रआर सोनेन्द्र, गुरूदास सोही, मृगेन्द्र आर सुभाष ● तोमर, सन्दीप राजावत, रायसिंह, राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button