अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
हारजीत का दांव लगाते तीन जुआरी गिरफ्तार, मामला दर्ज
नगदी सहित दो मोटर साइकिल एवं एक कार जब्त

भिण्ड। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बैसपुरा के पास हार जीत का दांव लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी, दो मोटर साइकिल एवं एक कार जब्त की है। पुलिसे ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम ग्राम बैसपुरा के पहले कच्चे रास्ते पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामपाल कुशवाह, पंकज कुशवाह एवं केदार दुबे निवासीगण वार्ड क्र.11 लहार को घेरकर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 1950 रुपए नगदी, तास की एक गड्डी, एक प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.5145, एक सीटी 100 मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.4990 एवं एक अल्टो कार क्र. आर.जे.14 सी.आर.1152 जब्त की गई है।




