दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेबरात व अन्य सामान बरामद

मेहगांव। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मेहगांव पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेबरात एवं अन्य सामान बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा तकनीकी मदद एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के दो संदेहियों को मेहगांव के वार्ड क्र.12 इस्लामपुरा से दविश देकर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गत 13-14 मई की रात्रि में इस्लामपुरा स्थित एक घर में घुसकर सोने के आठ मोती, एक जोड़ी चांदी की तोडिय़ां, साडिय़ां, एक लाख रुपए की नगदी तथा अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर लेकर चोरी का उक्त सामान उनकी निशानदेही पर जब्त कर लिया है।
यह है मामला
यहां बता दें कि 18 मई को फरियादी अशफाक खां पुत्र शहजाद खां निवासी वार्ड क्र.12 इस्लामपुरा मेहगांव ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर विगत 13-14 मई की दरम्यानी रात उनके घर में घुसकर कमरे में रखा बक्सा चोरी कर ले गया, जिसमें सोने के आठ मोती, एक जोड़ी चांदी की तोडिय़ां, साडिय़ां, एक लाख रुपए की नगदी तथा अन्य सामान रखा था। फरियादी की रिपोर्ट पर से मेहगांव पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध क्र.121/23 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया था।




