गाँजा की खेती पर कार्यवाही कर 35 पेड़ बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

गाँजा की खेती पर कार्यवाही कर 35 पेड़ बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा-निर्देशन पर मध्य प्रदेश में आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म०प्र० पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उपपुलिस महानिरीक्षक कृष्णावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिको की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कारवाई कर रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलो में
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी मेहगाव दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगावं निरीक्षक ओ०पी० मिश्रा को दिनांक 21.09.2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरहद में एक व्यक्ति अपने घर के गोंडा में बड़ी मात्रा गाँजा के पेड लगाये हुये है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ग्राम बरहद पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो वहाँ गाँजा के पौधो के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया तथा कुल 14 किलो 150 ग्राम हरे गाँजे के पोधों को जप्त किया गया तथा उक्त सम्बन्ध में पूछा गया तो स्वयं के द्वारा गॉर्जे के पोधे लगाना स्वीकार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना मेहगांव में धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरुका-
गॉजें के 35 पेड (कुल 14 किलो, 150 ग्राम) कुल बरामद माल – मशरूका कीमती- 1,25,000 /- रुपये
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी मेहगावं निरीक्षक ओ०पी० मिश्रा, उ0नि विकास तोमर, सउनि रामप्रसाद, प्रसारण जितेन्द्र पाराशर प्रआर0 अजय मोर्य, आर0 पदम आर0 प्रदीप तोमर, आर० रामखिलाडी, आर०वा० शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


