जिले में राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज
नौ केन्द्रों पर 3250 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

भिण्ड। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 जिले में नौ परीक्षा केन्द्रों पर 21 मई रविवार को आयोजित हो रही है। परीक्षा का वास्तविक समय प्रथम पाली के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए 2.15 से शाम 4.15 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के एक घण्टे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस, जूते मौजे वर्जित होंगे। बालों को बांधने का क्लेचर/ बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैण्ड एवं कमर में पहने जाने वाले बैण्ड, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित रहेगी। वीक्षक भी अपने साथ मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस नहीं लाएंगे।
जिले में नौ केन्द्रों पर 3250 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, भिण्ड जिले में राज्य सेवा/वन प्रारंभिक परीक्षा 2022 हेतु विद्यावती कॉलेज भिण्ड, आईपीएस अकादमी कीरतपुरा, पातीराम शिवहरे महाविद्यालय भिण्ड, चौ. यदुनाथ महाविद्यालय भिण्ड, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, जैन महाविद्यालय भिण्ड, जनता कन्या उमावि भिण्ड, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड एवं शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।




