No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध रूप से तूरी का परिवहन कर रहे ट्रकों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

गोरमी। मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के नेतृत्व में गोरमी थाना उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने अवैध रूप से तूरी का परिवहन कर रहे ट्रकों पर की चालानी कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार गोरमी नगर में बंबा के पास में तूरी के फड़ से तीन ट्रकों को जब्त किया। जब्त के उपरांत उन ट्रकों पर 13 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे कि भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार तूरी एवं भूसे को पर एक सीमा से दूसरे सीमा पर ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद भी कुछ व्यापारी लगातार नियमों को ताक पर रखकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लगातार तूरी का व्यापार कर रहे। गोरमी थाना उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने एसडीओपी आरकेएस राठौर के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए तूरी से भरे हुए ट्रकों को जब्त कर उन पर चालानी कार्रवाई की है।

a

Related Articles

Back to top button