No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जलती रही केबिल, लोग लगाते रहे फोन, अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद

मेहगांव। गुरुवार की रात्रि में मुरैना रोड पर धूं-धूं कर केबिल जलती रही और धमाके होते रहे, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
मुरैना रोड स्थित वार्ड क्र.दो में मेन रोड पर रात 11 बजे आग लगने से धमाके की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकलने लगे, केबिल जलकर नीचे जमीन पर गिरी और आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। आस-पास के लोगों की लगी भीड़ व वार्ड बासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया, मगर फोन उठाने की अधिकारियों ने जहमत नहीं उठाई, वार्ड वासी दौडक़र बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई फरियाद सुनने को तैयार नहीं था।
यहां बताना मुनासिब होगा कि यह ऐसी घटना कोई पहली नहीं है, ऐसा नगर में आए दिन होता रहता है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायतें आए दिन रहती है। भगवान न करे कहीं नगर में कोई बड़ी घटना घटित हो जाए तो कुछ भी हो सकता है। मगर बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा सकते। लोगों की बात पर भरोसा करें तो नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली विभाग की हटधर्मी से बुरी तरह परेशान हैं और जनप्रतिनिधि मौन साध बैठे हैं। रही सही आम जनता वह बिजली विभाग की हटधर्मी के चलते मुसीबतें भोगने पर विवश है।

a

Related Articles

Back to top button