अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अज्ञात ट्रक की टक्कर से सीसीटीव्ही कैमरा टूटा, मामला दर्ज

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत धनवंतरी कॉम्प्लेक्स के पास लगे शासकीय सीसीटीव्ही कैमरे में किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह टूट गया। पुलिस ने सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 427, 279 भादंवि, 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम भिण्ड के प्रभारी मानसिंह पुत्र मन्नी कुशवाह उम्र 60 साल ने पुलिस को बताया कि गत 23 मई की रात्रि में किसी अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर धनवंतरी कॉम्प्लेक्स के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे में टक्कर मार दी, जिससे वह टूट कर गुम हो गया।




