भिंड एसपी के कुशल नेतृत्व में ऊमरी थाना प्रभारी की 24 घंटे में तीन बड़ी कार्रवाई।

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर की 24 घंटे में लगातार 3 बड़ी कार्रवाई पहली 21 वर्षों से फरार चल रहे अपराधी को धर दबोचा, दूसरी अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा वहीं तीसरी बड़ी कार्यवाही में आठ जुआरियों को हार जीत का दाव लगाते हुए पकड़ा, दरअसल ऊमरी पुलिस की जुआ के फड़ पर छापामार कार्यवाही में 08 जुआरियों के कब्जे से 11950 रुपये किये जप्त।
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत ऊमरी पुलिस को मिली बडी सफलता। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में भिण्ड जिले में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत ऊमरी पुलिस को मिली सफलता। 03/03/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लाला का पुरा ऊमरी में शासकीय स्कूल के पास कुछ व्यक्ति हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो कुछ व्यक्ति आपस में हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जुए की पूर्ण तस्दीक होने से फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ा जिनके कब्जे से 11950 रुपये व एक ताश की गड्डी जप्त की गई। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, प्र. आर. उमरदराज खान, आरक्षक राहुल सिंह तोमर, संतोष जाट, गौरव सिंह, यशवेन्द्र पाल, अनुज छारी, योगेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



