अवैध हथियारों के जखीरे के साथ आरोपियों को एसपी के निर्देशन में भिंड पुलिस ने पकड़ा।

भिण्ड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बदमाशों, माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार। भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन पर अवैध हथियारों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव आर० के० एस० राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमायन दीपेन्द्र यादव एवं सायवर सेल टीम के द्वारा थाना क्षेत्र थाना अमायन के अन्तर्गत दिनांक 31. 03.2022 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि दो हथियार तस्कर भिण्ड जिले में अवैध पिस्टल कि बड़ी खेप खपाने करने के लिए आ रहे हैं, जिसपर से थाना प्रभारी अमायन उ0नि0 दीपेन्द्र यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान अधियारी मोड अमायन मौ रोड दो व्यक्ति बैग लिये हुये खड़े थे जो कि पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश करने लगे, हमराही फोर्स कि मदद से उनको पकड़ा एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग में 5 पिस्टल 32 बोर देशी व 3 पृथक मैगजीन तथा दूसरे व्यक्ति की तलासी लेने पर उस व्यक्ति के बैग में 06 पिस्टल 32 बोर की और 10 राउण्ड जिन्दा 32 बोर मिले जिस पर से थाना अमायन में अप० क्र0 23 / 22 धारा 25 (1) (1).5.25 (1-ठ) (1).3.26 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त आरोपी शातिर किस्म का है पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त पिस्टल खरगौन, बडवानी के सिकलीकरों से लेकर ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलो में व्यक्ति को देने के लिए आया था आरोपी ग्वालियर चम्बल अंचल तथा आसपास सिमावर्ती राज्यों में कई पिस्टलो कि खेप खपा चुका है। जप्त मशरूका का विवरण
32 बोर की 11 पिस्टल देशी हाथ की बनी मय मेगजीन के,32 बोर की 03 मेगजीन प्रथक से 32 बोर के 10 जिन्दा राउण्ड,कुल मशरुका कीमती 04 लाख रुपये भक्ति,सराहनीय भूमिका -उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी अमायन उनि0 दीपेन्द्र यादव, सायवर सैल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, स०उ0नि0 सत्यवीर सिह सउनि शहजाद खान, प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर योगेश कुमार, प्रआर कोमल सिंह, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर० 69 हरपाल, आर0 राघवेन्द्र गुर्जर,आर राजकुमार लोधी, आर मनोज कुमार, आर जीतू यादव, आर कमल तोमर, आर राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


