No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोहद में दमतोड़ रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं : गुर्जर

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोहद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में नगर में रैली भी निकाली गई।
ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि गोहद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं, भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार भले ही आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यहां प्राथमिक सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। नौकरशाही इतनी बेलगाम है कि ओपीडी में डॉक्टर ही नहीं बैठ रहे हैं, अपडाउन के कारण जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
वहीं ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गोहद को जोडऩे वाले पुराने पुल की मरम्मत कराए जाने की मांग के साथ ही तहसील कार्यालय में भूमि स्वामियों के नामांतरण समय पर कराए जाने का बिंदु अंकित किया गया। इसके अलावा बिजली बिल में मनमानी बंद किए जाने, सडक़ों पर ओवरलोडिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो। गोहद अस्पताल में डॉक्टरों के अपडाउन के कारण मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर निजी प्रेक्टिस में व्यस्त हैं। सिंचाई विभाग द्वारा नहरों का मेंटीनेंस का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है तथा पूर्व में बनाए गए स्टॉप डेम में निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जां कराई जाए। उक्त मांगों का उचित एवं स्थाई निराकरण सात दिवस के अंदर प्रभावी रूप से कराया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी समय में जन आंदोलन कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय टोनी मुदगल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू-जगदीश माहौर, संग्राम सिंह तोमर, केशव देशाई, कैलाश माहौर, प्रमोद शुक्ला, रेखा बसेडिय़ा, राजकुमार देशलेहरा, तिलक सिंह राजौरिया, देवव्रत चौधरी, रमजानी खान, महेश कौशल, कृष्णगोपाल चौरसिया, ओमी माहौर, नरेश तोमर, दिवाकर पंडा, पिंकी उच्चाडिय़ा, रामजी गुर्जर, राजू गुर्जर, थानसिंह गुर्जर, सुजान गुर्जर, पानसिंह लोधी, राकेश तोमर, धर्मवीर दिनकर, रघुवीर कोहली, अवधेश शुक्ला, राजेन्द्र परिहार, सोनू भटनागर, दीपक श्रीवास्तव, भागीरथ विजावर, मुकेश हिण्डोलिया, मुन्नेश शर्मा, राघवेन्द्र राजौरिया, इलियास खान, कैलाश जाटव, बबलू बरैया, रवि कुशवाहा, मुन्नी भटेले, गौरव कोहली, सूरज शर्मा, गिर्राज गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, बृजेश चौरसिया, डॉ. शिवचरण जयंत आदि प्रमुख हैं।

a

Related Articles

Back to top button