No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थोड़ी बारिश में अटेर रोड पर भरा पानी, कई जगह बिजली गुल

बारिश में शहर के हालात हो जाते हैं दयनीय, जिले में कई जगह हुई बिजली गुल

भिण्ड। शहर में हुई थोड़ी सी बारिश में हालात दयनीय हो जाते हैं। कई जगह जलजमाव हो जाता है जिससे आवागमन भी प्रभावित होता है। रविवार को जरा सी बारिश में शहर के अटेर रोड पर पानी भर गया।
थोड़ी देर बारिश हुई कि शहर के कुछ जगह हालात खराब हो गए। अटेर रोड पर बम्बा की पुलिया सडक़ पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई। लोग पानी में कूदकर या इधर उधर निकलते नजर आए। बारिश आने की आहट कुछ दिन पहले ही मिल चुकी है, बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन मौन धारण किए बैठा हुआ है, जबकि बारिश के पूर्व गली-मुहल्लों एवं मुख्य मार्गों पर जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। नगर पालिका प्रशासन जिला प्रशासन को चाहिए की बरसात आने वाली है समुचित व्यवस्था की जाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आखिर भिण्ड शहर में जल भराव की समस्या से कब निजात मिलेगी।

तेज आंधी-पानी से टूटी विद्युत लाईन, दो सैकड़ा गांवों में पसरा अंधेरा
मौ क्षेत्र में रविवार की शाम को तेज आंधी पानी के कारण मौ विद्युत केन्द्र के रतवा फीडर से जुड़े दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामों की विद्युत सप्लाई 11 केव्ही लाइन के पोल टूट जाने से ठप्प हो गई। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मौ नगर की बिजली सप्लाई तो चालू कर ली थी, किन्तु रतवा फीडर के पोल टूट जाने से ग्रामीण इलाके की विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है।

a

Related Articles

Back to top button