No Slide Found In Slider.
राज्य

अब और कितना सितम, कुछ तो कर रहम,, लहार क्षेत्र में ओलावृष्टि से अन्नदाताओं की फसलें चौपट।

प्रदीप राजावत जनक्रांति 24 / भिंड जिले में जहां किसान पहले से ही कई मुसीबतों के चलते परेशान चल रहा था, चाहे वह खाद बीज ना मिलने की समस्या हो या बेसहारा गायों से लगातार फसलों का नुकसान होता रहा हो। मगर अब कुदरत के कहर अन्नदाता ऊपर मानो वज्रपात गिर गया हो। बेमौसम बरसात से जिले में कई कई जगह किसानों को भारी नुकसान हुआ है वही बात करें भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर दबोह सहित करीब 1 दर्जन गांव की तो यंहा बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों को झकझोर दिया है। रात को मुसीबत बन कर आई प्राकृतिक आपदा को अन्नदाताओं ने तब समझा जब सुबह होते ही वह अपने खेतों पर गए तो देखकर उनकी मानो छाती फट गई हो, खेतों पर रोते बिलखते दिखाई दिए अन्नदाताओं का कहना है कि लगातार शासन प्रशासन के ढीले रवैया हम परेशान चल रहे थे ओर अब वर्षा व ओलावृष्टि ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, कर्ज लेकर साल भर मेहनत करने के बाद कर्ज चुकाना और बचे हुए अनाज के दानों से हमने कई सपने पिरोए हुए थे जिसमें बच्चों के स्कूलों की फीस, उनके के लिए कपड़े अब हम कर्जा कहां से चुकाएंगे और मुंह ताक रहे बच्चों को क्या समझाएंगे,
पूरी तरह टूटने के बाद अन्नदाता शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए सांसे भर रहा है, हालांकि भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देश पर सूचना मिलते मौके पर एसडीएम
आरए प्रजापति सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं अब देखने वाली बात होगी कि बर्बाद हो चुके अन्नदाताओं को क्या सहारा देगी सरकार। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता योगेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button