No Slide Found In Slider.
अपराध

पत्नी ने ही किया अपने पति का कत्ल, भिंड पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा।

थाना देहात भिण्ड पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, पत्नि ही निकली अपने पति की कातिल ।
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार एवं सीएसपी आनन्द राय के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में अधे कत्ल का खुलासा कर मृतक की पत्नि को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 31.10.21 को फरियादी कृष्णकुमार तिवारी नि. शास्त्री नगर बी ब्लाक के द्वारा थाना पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 30.10.21 व 31.10.21 की दरम्यानी रात्रि में लड़का पवन तिवारी की स्टेप्लाईजर से करंट लगकर जमीन पर गिरने से सिर में आयी चोट के कारण मृत्यु हो गयी है। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। घटना को थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया तो मृतक के पिता द्वारा अपने पुत्र की मृत्यु सन्देहास्पद बताये गयी। इस बात को गम्भीरता से लेते हुये मामले की सूक्ष्म जांच की गयी। मामला प्रथम दृष्टया सन्देहास्पद प्रतीत हुआ, तब पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के अलावा आस पड़ोस के लोगों से बारीकी से पूछताछ की गयी तो घटना के सम्बन्ध में कोई सही जानकारी नहीं मिली। मामला अत्यधिक पेचीदा होने से पवन तिवारी की मृत्यु की गुत्थी न सुलझने के सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा पुलिस को कुछ जानकारी दी गई। जिनके आधार पर लगातार जांच की जाकर पुलिस द्वारा घटना के बाद से ही घटनास्थल के आसपास मुखबिर तंत्र सकिय कर दिया गया था। दिनांक 15.03.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति है जिसकी मृतक पवन तिवारी की पत्नि से बात होती थी। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उसकी कॉल डिटेल प्राप्त की गयी। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि पवन तिवारी की पत्नि से मेरी बतौर दोस्त बातचीत होती थी। घटना दिनाक के समय मेरे पास मृतक पवन तिवारी की पत्नि का रात्रि करीबन 15. 40 बजे फोन आया था जो काफी घबरायी हुयी थी और मुझे बार-बार अपने घर आने की बात कह रही थी। जब मैंने घर आने से मना कर दिया और घबराने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे पति के साथ मेरी लडाई हो गयी थी जिस पर गुस्से में मैंने अपने पति के सिर में खलबत्ते की मूसली मार दी है और उसके दोनों हाथों में करंट लगा दिया है। इतना सुनकर मैं भी घबरा गया था। तदुपरांत पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नि से पूछताछ की गयी तो वह अपने पूर्व दिये गये बयानों से भिन्न-भिन्न बयान दे रही थी तथा अनर्गल ही अज्ञात व्यक्तियों पर घर में घुस कर अपने पति की हत्या करने की बात कर रही थी। लेकिन जब पुलिस के द्वारा महिला के समक्ष उसके पुरुष मित्र को आमने-सामने खड़ा कर पूछताछ की गयी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मृतक पवन तिवारी की पत्नि ने बताया कि मेरी मेरे पति पवन तिवारी से दिनांक 30.10.21 के रात्रि करीब 10.30 बजे ग्वालियर जाकर रहने की बात पर से विवाद हो गया था विवाद इतना बढा कि हम लोगों में धक्का मुक्की हो गयी फिर गुस्से में आकर मैंने अपने कमरे में रखी लोहे की मूसली अपने पति के सिर में मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। बाद मैंने उसके दोनों हाथों में बिजली का करंट लगा दिया और फर्श पर पड़ा खून साफ कर दिया था। मूसली भी धोकर साफ कर दी थी ताकि कोई साक्ष्य नहीं मिल सके। बाद में मैंने अपने पुरूष मित्र को फोन किया तो फोन पर घबराहट सुनकर उसने मुझे जोर देकर मुझसे सारी बात उगलवा ली जिससे वह भी डर गया। जब वह मेरी मदद के लिये घर नहीं आया तब मैंने अपने किरायेदारों को बुलाकर अपने ससुर को फोन लगाकर झूठ बोला था कि पति पवन तिवारी को स्टेप्लाईजर से करंट लग गया जल्दी आ जाओ। महिला से पूछताछ करने उपरांत उसकी निशादेही में घटना में प्रयुक्त खलबत्ते की लोहे की मूसली व बिजली के तार जप्त किये जाकर आरोपिया मृतक पवन तिवारी की पत्नि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेष किया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात रामबाबू सिंह यादव तथा उनि रामशरण शर्मा, उनि विजय शिवहरे, मआर शकुन्तला राधा तोमर, रोमी त्यागी, आर संजीव पाराशर के द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक पिता के इकलौते पुत्र की हत्या का खुलासा कर निर्दोष को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

a

Related Articles

Back to top button