रौन पुलिस ने गाँजा के पेड़ (कुल 13 किलो 415 ग्राम) बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

रौन पुलिस ने गाँजा के पेड़ (कुल 13 किलो 415 ग्राम) बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
थाना रौन, दिनांक 08.01.2024 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में जिला भिण्ड पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिससे कि आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराया जा सकें।घटना का विवरण-उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रौनं निरीक्षक ओ०पी० मिश्रा को दिनांक 07.01.2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इंदुर्खी में एक व्यक्ति अपने घर में गाँजा के पेड़ लगाये हुये है। थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ग्राम इंदुर्खी पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो वहाँ एक व्यक्ति वैठा मिला उक्त व्यक्ति के धर में गाँजा के 04 पौधे मिलें तथा घर की तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी में गाँजा मिला इस प्रकार कुल गाँजा 13 किलो 415 ग्राम जप्त किया गया। उक्त सम्बन्ध में पूछा गया तो स्वंय के द्वारा गाँजें के पोधे लगाना स्वीकार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना रौन में अपराध क० 06/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरुका कुल 13 किलो 415 ग्राम कुल बरामद माल-मशरुका कीमती 1,34,000/-रुपये
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी रौन निरीक्षक ओ०पी० मिश्रा, सायवर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी नयागांव उ०नि० वैभव तोमर उ०नि० सुरेन्द्र सिंह, सउनि सत्यवीर सिहं, सउनि कम्पोटर पचौरी, प्रआर० 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर0 362 अरविन्द्र तोमर, आर0 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 153 यतेन्द्र राजावत, आर0 69 हरपाल, आर० कोशल जाट, आर0 118 राहुल तोमर, आर0 246 विपिन जाट, आर0 1285 शिवम सेंगर, चा०प्रआर० अनिल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




