No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिलौहां में 10.79 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

गोहद विधायक ने किया भूमि पूजन

भिण्ड। गोहद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलौहां में 10.79 लाख की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधि विधान से शिला पट्टिका लगवाकर बुधवार को क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जाटव ने किया। यह भवन विधायक निधि से बनाकर तैयार होगा।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि मैं विपक्ष का विधायक हूं, बावजूद इसके अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव व पंचायतों में सीसी रोड, हैण्डपंप खनन, प्रतिक्षालय, सामुदायिक भवन आदि को अपनी निधि से स्वीकृत करा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में हर पंचायत में कुछ न कुछ विकास कार्य करने का प्रयास किया है। अगली बार प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिसके पश्चात क्षेत्र व प्रदेश में तेजी से विकास होगा। इस दौरान जनपद पंचायत के उपयंत्री केएल शाक्य, सिलौहां पंचायत के सरपंच दशरथ सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच जवान सिंह गुर्जर, शिवकांत दुबे, नैनोली सरपंच ध्यानेन्द्र सिंह उर्फ गुल्लू राणा, पूरन सिंह गुर्जर, राजकुमार शर्मा, सिलौहां पंचायत सचिव रमेशचंद शर्मा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button