No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मतदाताओं में प्रथम चरण मतदान के लिए उत्सुकता और उत्साह की लहर : नंदू

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जागरुक

भिण्ड। ग्राम पंचायत डिडी व दबोहा पंचायत में मतदाताओं को जागरुक किया तथा विकलांग और 80 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। यह अभियान सीएम फेलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि मतदाताओं में प्रथम चरण में मतदान करने के लिए उत्सुकता और उत्साह की लहर ग्राम में सर्वे के दौरान दिखाई दे रही है। उन्होंने सर्वे और जागाकता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 31 अगस्त तक समस्त जनसेवा मित्रों द्वारा ‘यूथ फॉर डेमोक्रेसी’ कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के मूल लक्ष्यों में सभी 55 हजार गांव में मतदान हेतु जागरुकता फैलाना, घर-घर जाकर ऐसे फस्र्ट टाइम वोटर्स को मतदान हेतु प्रेरित करना एवं यह सुनिश्चित करना कि उनका मतदाता प्रमाण सूची में नाम जुड गया हो एवं वह मतदान करने जाएं। जनसेवा मित्रों द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थल पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जारी किए बारकोड के प्रिंटआउट चिपकाए जा रहे हैं। डोर-टू-डोर अभियान के दौरान जनसेवा मित्र ऐसे मतदाताओं की जानकारी भी एकत्र कर रहे हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है एवं ऐसे मतदाता जो 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यंगता की श्रेणी में आते हैं। ऐसे मतदाता जिनके मतदाता पहचान पत्र में कुछ त्रुटि है, वो गांव के बीएलओ के पास जाकर मतदाता प्रमाण पत्र को दुरुस्त करने हेतु प्रेरित सहायता कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि अपने मत अधिकार को पहचाने और मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों में आशुतोष शर्मा नंदू, नीरज श्रीवास, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रद्युमन शर्मा, अनुराग कटारे, सचिन शर्मा, सोनेरम प्रजापति, अभिषेक शर्मा, आशीष बघेल, मोनू पाल आदि जनसेवा मित्र सर्वे का कार्य कर रहे है।

a

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button