No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गांगेपुरा स्कूल से हटाए गए दो शिक्षक, एक भृत्य

आलमपुर। लहार तहसील के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शा. हाईस्कूल गांगेपुरा में 11 फरवरी 2023 को शिक्षकों और ग्रामीण के बीच हुए विवाद की जांच के बाद दोनों शिक्षकों और भृत्य सहित तीन को हटाकर अलग-अलग संस्थाओं में पदस्थ कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गांगेपुरा विद्यालय की अव्यवस्थाओं और विद्यालय में पढ़ाई न होने की शिकायत स्थानीय निवासी रविन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षा विभाग से लेकर अन्य स्तर पर की गई थी। जिससे उक्त विद्यालय का स्टाफ नाराज था। विगत 11 फरवरी को जब रविन्द्र गुप्ता पुन: अव्यवस्थाओं की शिकायत करने विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के शिक्षक रमेशचन्द्र माहौर एवं कमलेश रायकवार तथा भृत्य अनूप शर्मा ने रविन्द्र गुप्ता को विद्यालय के अंदर खींचकर उनके जमकर मारपीट कर दी थी और एक कमरे में बंद कर दिया था। जिसे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला था। इसके बाद रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट पर शासकीय शिक्षक कमलेश रायकवार एवं रमेशचन्द्र माहौर और भृत्य अनूप शर्मा पर धारा 427, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त तीनों कर्मचारियों के ऊपर शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय जांच भी बैठाई गई थी एवं तीनों के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनकी कार्यप्रणाली और लड़ाई-झगड़ों को लेकर सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके परिपेक्ष्य में आदेश जारी कर अब तीनों कर्मचारियों को हटाकर अलग-अलग जगह पदस्थ कर दिया गया है। लहार बीईओ द्वारा आदेश जारी कर शिक्षक कमलेश रायकवार को गांगेपुरा से हटाकर शामावि शाहपुरा नं.दो एवं शिक्षक रमेशचन्द्र माहौर को गांगोपुरा से हटाकर शाप्रावि भांपर और भृत्य अनूप शर्मा को गांगेपुरा से हटाकर शा. हायर सेकण्ड्री स्कूल आलमपुर में पदस्थ कर दिया गया है।

इनका कहना है-
जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई है एवं तीनों कर्मचारियों को अन्यत्र पदस्थ कर दिया गया है।
शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, बीईओ लहार, जिला भिण्ड

a

Related Articles

Back to top button