No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पौधारोपण कर आमजनों को बताई संरक्षण की महत्ता

विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्लास्टिक मुक्त एवं हरा-भरा शहर बनाने किया जागरुक

भिण्ड। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में पर्यावरण संवर्धन एवं सरंक्षण सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आमजनों को पर्यावरण सरंक्षण की महत्ता एवं पौधारोपण के संबंध में जागरुक किया गया एवं पर्यावरण के तत्व जैसे जन, जल, जंगल, जमीन एवं जानवर को नुकसान पहुंचाने वाली प्लास्टिक से बनी चीजें के बारे में जानकारी दी।
भिण्ड के दूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्र चरथर, सदारी का पुरा, रतनुपुरा एवं मिश्र का पुरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन पैरालीगल वॉलेंटियर्स सुमित यादव एवं बृजेन्द्र कुमार ने किया। जिसमें फलदार पौधों जैसे- शहतूत, अमरूद, शीशम, मीठी नीम आदि प्रकार के पौधों को रोपा जाकर उपस्थित जनों को उनके जीवन में वृक्षों की महत्ता के बारें में जानकारी देकर उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में भिण्ड के शहरी एवं अद्र्ध शहरी क्षेत्रों में ‘प्लास्टिक मुक्त भिण्ड अभियान’ का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत लोगों को 40 माइक्रोन से कम की थैलियों का उपयोग न करने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियों के संबंध में भी उन्हें जागरुक किया गया। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि 40 माइक्रोन से कम थिकनेस की थैलियां यदि वो इस्तेमाल करते पाए जाते हैं तो नियमानुसार उन पर 500 रुपए का अर्थदण्ड नगर पालिका, जिला प्रशासन द्वारा लगाया जा सकता है।

a

Related Articles

Back to top button