बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली रैली

भिण्ड। प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में शहर में इन्दिरा गांधी चौराहे से बस स्टेण्ड तक श्रम विभाग व चाइल्ड लाईन के समन्वय से बाल श्रम की रोकथाम के लिए रैली का आयोजन किया गया।
रैली में जिला प्राधिकरण भिण्ड के पैरालीगल वॉलिंटियर उपेन्द्र व्यास, धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं नीलकमल सिंह भदौरिया द्वारा आमजन एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रम की रोकथाम से संबंधित पेम्पलेट्स आदि वितरित किए जाकर सभी को बालकों का बचपन बचाने एवं उन्हें पढ़ाई-लिखाई का अवसर दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा लोगों को रैली के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 24 एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986 के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक भिण्ड मनीष झा, चाइल्ड लाइन भिण्ड के डायरेक्टर शिवभान सिंह राठौर विशेष रूप से मौजूद रहे।




