No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नर्सिंग सेवा के बिना चिकित्सा व्यवस्था अधूरी : डॉ. गोयल

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस प्रति वर्ष 12 मई को मनाया जाता है और यह दिवस इटली के फ्लोरेंस में जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के रूप में मनाते है। जिन्होंने आधिकारिक रूप से नर्सिंग सेवा की विश्व में शुरुआत की थी। आज बिना नर्सिंग सेवा के मरीज के स्वस्थ होने की कल्पना करना असंभव है। यह बात विश्व नर्सिंग दिवस पर जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के सम्मान कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने कही। रोटरी क्लब भिण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी को पुष्प व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. गोयल ने कहा कि नर्सिंग टीम किसी भी अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होती है। उनके बिना किसी भी मरीज की देखभाल, समय पर इलाज संभव नहीं होता। कोरोनाकाल मे हमने उनकी अनवरत सेवाओं को देखा भी है। इस अवसर पर डॉ. जेएस यादव, डॉ. देवेश शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु बंसल, सचिव प्रो. रामानंद शर्मा, निशा सिंह, रेखा, श्यामा, मनीषा पटेल, शिवानी, अनीशा, मधु, अर्चना नरवरिया आदि नर्सिंग ऑफिसर्स उपस्तिथ थे।

a

Related Articles

Back to top button