No Slide Found In Slider.
धर्म

राम नवमी को 1लाख दीपों से जगमग होगा रावतपुरा धाम, जिले का ऐतिहासिक दीपोत्सव।।

रावतपुरा/लहार/भिंड। अनन्त विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज “रावतपुरा सरकार” के पावन सानिध्य में रामनवमी पर राम जन्म महोत्सव का भव्य आयोजन 10 अप्रैल रविवार को रावतपुरा धाम में होगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सूर्यास्त के बाद होने वाला दीपोत्सव रहेगा जिसमें एक लाख दीपक एक साथ प्रज्वलित किये जायेंगे। कोरोना प्रतिबंध के चलते रावतपुरा धाम में रामजन्म उत्सव दो साल से समारोहपूर्वक आयोजित नही हो पा रहा था इसलिए इस बार के आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। 4 अप्रैल से जारी समारोह के तहत आज श्री रामअर्चन पूजा यज्ञ का समापन हुआ।रामनवमी का मुख्य समारोह रविवार दोपहर 12 बजे होगा जिसमें भव्य स्वरूप के साथ प्रभु राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।रावतपुरा धाम परिसर को इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।आयोजन में लाखों भक्तों के शामिल होने के आसार है।आयोजन की भव्यता के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का आज अवलोकन किया।कोरोना के बाद आयोजित होने जा रहे इस जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए आयोजकों ने भी विशेष प्रबंध किए है।लाख दीप का दीपोत्सव।रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जहां राम जन्म उत्सव का आयोजन होगा वही इस बार दीपोत्सव का आयोजन ही रिकॉर्ड एक लाख दीपों के साथ आयोजित किया जा रहा है संध्या काल में इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए एक लाख दीपक रावतपुरा धाम में प्रज्वलित किए जाएंगे इस दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भी आयोजक दिन रात लगे हुए हैं। राम जन्मोत्सव के ठीक बाद श्रद्धालुओं के लिए 12:30 बजे से पूर्णाहुति एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा ।श्रद्धालुओं की भारी संख्या के मद्देनजर धाम में पार्किंग से लेकर भंडारा वितरण की अलग से व्यवस्थाये की गई है।कार्यक्रम में देश भर से भक्तों के पहुँचने के आसार हैं।

a

Related Articles

Back to top button