ध्यान से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है : शालिनी श्रीवास्तव
मेहगांव नगर में ध्यान योग शिविर आयोजित

मेहगांव। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले ध्यान योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव-गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मिश्रा मैरिज गार्डन मेहगांव में 15, 16 एवं 17 जून को तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए प्रशिक्षक संजय श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव एवं मनोरमा ने प्रशिक्षण दिया।
मप्र जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्था के तत्वावधान में आयोजित ध्यान योग शिविर में शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में ध्यान के द्वारा हम अंदर की बुराईयों को हम समाप्त कर सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने जीवन को जी सकते हैं। बेहद अच्छा है कि इन शिविरों में महिला भागीदारी भी हो रही है। सुखी जीवन के लिए हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान को अपनाना होगा। हमें समय निकालकर ध्यान अवश्य करना चाहिए, ध्यान करने से मन को शांति मिलती है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। इस अवसर पर अभ्यासी रेखा सोनी, अनिल, मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि श्यामसुंदर त्यागी, मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, आशीष शर्मा, कृष्णा बंसल, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से भूपेन्द्र गौड़ सहित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद थे।




