निक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को दे रहे है नि:शुल्क पोषण आहार

भिण्ड। हम फाउण्डेशन भारत के मार्गदर्शन में टीवी हारेगा देश जीतेगा के नारे को सार्थक करते हुए टीवी मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए शहर के पांच निक्षय मरीजों को छह माह तक नि:शुल्क पोषण आहार देने का हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत की सिटी शाखा एवं विवेकानंद शाखा ने संकल्प लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय महासचिव रामानंद शर्मा ने बताया कि मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के निर्देशन एवं फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट निशिकांत चौधरी के मार्गदर्शन में हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत की भिण्ड शाखा एवं विवेकानंद शाखा द्वारा गत दिवस मई माह से क्षय अधिकारी डॉ. आसनदीप शाक्य के साथ जिला चिकित्सालय में पांच निक्षय मरीजों को नि:शुल्क पोषण आहार दिया गया। इसी प्रकार जून माह में दोनों शाखाओं के सदस्यों द्वारा उन पांच मरीजों के घर जाकर पांच किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो दाने, एक किलो चना, एक लीटर तेल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना, जिलाध्यक्षा डॉ. सुमित्रा भदौरिया, जिला महामंत्री विपुल सेठ, शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय, सचिव विजय चौधरी, नौसीन हुसैन आदि उपस्थित रहे।




