No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिजली की अघोषित कटौती से त्रस्त व्यापारियों ने घेरा बिजली घर

मेहगांव। बिजली की अघोषित कटौती से त्रस्त लोगों ने शनिवार को व्यापारियों के समर्थन में बिजली विभाग के कार्यालय को घेराव किया।
बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करने वाले लोगों ने बताया कि अधिकारी की हिटलरशाही के चलते क्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई है, बिजली कब जाएगी कब आएगी यह कोई नहीं कह सकता, अधिकारियों को फोन लगाने पर कोई फोन उठाता। जब अधिकारियों और आमजन का संवाद ही प्रभावित हो रहा हो, तो ऐसी स्थिति में क्षेत्र की बस्ती में कैबिल का टूटना, आग लगने जैसी समस्याओं को अवगत कराने बिजली विभाग में फोन किया जाए और उस फोन को संबोधित अधिकारी कर्मचारी न उठाए और कोई बड़ी घटना घटित हो जाए तब इस स्थिति में आखिर कौन जिम्मेदार होगा?
बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से त्रस्त व्यापारियों ने आज सुबह 10 बजे बिजली विभाग का आफिस घेर लिया। जानकारी मिलते ही लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। इसी बीच कांग्रेस के युवा नेता अमित दांतरे उर्फ पिंकी भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने व्यापारियों को शांत कराया और उनकी समस्या को सुनकर डीई से फोन पर बात की। व्यापारियों के अनुसार तीन दिन से बाजार की केबिल टूटी पड़ी है, जिसे जोड़ा नहीं गया। भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल है, लोग गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं। साथ ही व्यापारियों का कहना है कि केबिल का बार-बार जलना टूटना आए दिन का काम है। बिजली विभाग उस केबिल को बदलवाने की व्यवस्था करवा दे तो समस्या का हल हो सकता है। इस मौके पर सुनील सोनी, राजेन्द्र शर्मा, गिर्राज गुप्ता, रिंकू जैन, दिनेश जैन, राहुल जैन, टिल्लू मिश्रा आदि लोगों ने बिजली घर का घेराव किया।

a

Related Articles

Back to top button