सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद्र सिंह भदौरिया की मंशानुसार भिंड में किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन।

सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया की मंशानुसार जिले में किया गया कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने भिण्ड जिले में छात्र-छात्राऐं 10वीं और 12वीं करने के बाद वे कौन-सा कैरियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें इस संबंध में विशेष प्रयास किये जाने की मंशा अनुसार भिण्ड जिले में शासकीय/अशासकीय स्कूल एवं कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं के कैरियर को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन एवं सहयोगीजनों द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार किया गया। कैरियर काउंसलिंग में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, कु. रश्मि यादव वर्चुअल माध्यम से एवं सभागार से कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर, श्री मनोज पचौरी, श्री सोनवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।




