No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुंवर सिंह की बिटिया की शादी में प्रमोद चौधरी ने बेला सौंपकर की रस्म अदायगी

मेहगांव। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पर्रावन में कुवर सिंह परमार की बिटिया की शादी में कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने बेला सौंपकर रस्म अदायगी की।
ज्ञात रहे कि शादी-विवाह दो परिवारों के बीच संबंधों को मधुर करने के लिए बेला की रस्म होती है। जिसमें बड़े बुजुर्गों के निवेदन पर कचनाव कलां निवासी वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने लडक़ी पक्ष की ओर से लडक़े पक्ष को ससम्मान बेला सौंपकर रस्म अदा की और नए संबंध जोड़े। इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने उनकी सहजता की तारीफ की और बधाई दी। गांव में सभी समाज के बीच मानवीय एकता को जोडऩे की पहल सराहनीय है। वहीं विधानसभा चुनावों को लोग जातिगत भावना से देखते है। प्रमोद चौधरी ने मानवीय भावना, भाईचारे और प्रेम के संबंधों ने यह साबित कर दिया कि संबंध दो परिवारों के नहीं बल्कि गांव, समाज और क्षेत्रों के होते है।

a

Related Articles

Back to top button