No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ऊमरी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी मुख्यालय अरविंद शाह के निर्देशन पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार निशीकांत जैन, उमरी सरपंच वीरेन्द्र सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह, प्रदीप राजावत, धर्मेन्द्र ओझा, इमाम अब्दुल हमीद के अलावा गणमान्य नागरिक व व्यापारी उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने ऊमरी में यातायात व बाजार व्यवस्था हेतु व्यापारियों से सहयोग मांगा। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया तथा वैधानिक कार्यों के लिए 24 घण्टे उपस्थित रहने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सीसीटीवी कैमरा के फायदे बताए। साथ ही जमीन संबंधी मामलों की शिकायत थाना ऊमरी के स्थान पर तहसील कार्यालय (राजस्व विभाग) में करने व राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था बनाने के लिए बल उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं तहसीलदार निशिकांत जैन ने भूमि संबंधी विवादों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रकिया से अवगत कराया।

a

Related Articles

Back to top button