No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कल्पद्रुम महामण्डल विधान के शुभारंभ पर निकली घटयात्रा, हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड। अष्ठानिका महापर्व के अवसर पर भिण्ड नगर के सीमंधर जिनालय पेच नं.दो में कल्पद्रुम महामण्डल विधान का आयोजन रविवार को प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह आठ बजे पेच नं.दो जैन मन्दिर से घटयात्रा निकाली गई। जिसमें कई इन्द्रा-इन्द्राणी रथ पर बैठकर बैण्डबाजों के साथ भक्ति करते हुए एवं महिलाएं हाथों में कलश एवं सिर पर मुकुट लगाकर नगर भ्रमण करते हुए बताशा बाजार, फ्रीगंज, सदर बाजार, परेड चौराहे होते हुए पेच नं.दो में कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां पर विधिविधान से प्रतिष्ठाचार्य सुनील धवल, अनिल धवल, दीपक धवल ने ध्वजारोहण हरीशचंद सतीश चंदोरिया से करवाया।

इस अवसर पर सुनील-कांति जैन, सुरेश-किरण जैन, मोतीराम-मनीषा जैन, अशोक जैन, अरविंद-कुसुम रपरिया, आनंद-रेखा जैन, नीलम-अनिल शास्त्री, विमलचंद, दीपक शाह, विमल-मधु जैन, संध्या जैन, दिनेश जैन, मीना जैन, समता जैन, देवेन्द्र जैन, वीरेन्द्र मिथलेश जैन, अमरचंद जैन, राजीव-बबिता जैन, अनीता-सुभाष जैन, महावीर प्रसाद-जैनादेवी जैन, प्रदीप-सीमा जैन, नरेन्द्र-विमला जैन, विनोद-बेबी जैन, अशोक-मंजू जैन, सतीश-जैनश्री जैन, अमरचंद, रूपेश जैन, अशीष शास्त्री, विनोद जैन, पुष्पेन्द्र जैन, रवि जैन, सनी जैन, अक्षत जैन, शुभम जैन, वीरसेन जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, कमलेश जैन, महावीर जैन, सुभाष जैन, नरेश जैन सहित तमाम महिला-पुरुष उपस्थित थे।
पूर्वमंत्री उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर किए फल वितरण
वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मप्र शासन के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन महासम्मेलन भिण्ड के जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता के निर्देशन में विजय जैन के साथ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, कैलाश वर्मा, संभागीय महामंत्री शशिकांत जैन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अतुल जैन, जिला महामंत्री अतुल जैन, जिला उपाध्यक्ष मनोज जैन, जिला कोषाध्य्क्ष विक्कू सोनी आदि ने मिलकर गरीब बच्चों को फल वितरण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया। तत्पश्चात 32 सालों से चिकित्सा क्षेत्र में नि:शुल्क होम्योपैथी दवा वितरण कर प्रत्येक समाज की सेवा करने वाले डॉ. जगदीश माहेश्वरी का शॉल, श्रीफल एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।

a

Related Articles

Back to top button