No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लाडली बहना योजना से संबंधित शिकायतों का हुआ निराकरण

भिण्ड। जिले की लाड़ली बहनों द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर लाड़ली बहना योजना अंतर्गत खाते में एक हजार रुपए की राशि ना मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री कार्यालय से चारों शिकायतकर्ताओं की शिकायत का त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन को निर्देश प्राप्त हुए। जिसके तहत तत्काल ही अधिकारियों द्वारा इन लाड़ली बहनाओं के घर पहुचंकर समस्याओं का सकारात्मक समाधान किया गया।
भिण्ड शहर के वार्ड क्र.नौ निवासी रिंकी शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंच तत्परता दिखाते हुए समाधान कर बताया कि आपके एसबीआई बैंक खाते में राशि का भुगतान हो चुका है। गोहद के वार्ड क्र.पांच निवासी धनमंति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंच तत्परता दिखाते हुए समाधान कर बताया कि आपके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में राशि का भुगतान हो चुका है। वहीं वार्ड क्र.सात निवासी समीम पत्नी हमीद खां ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर समाधान कर बताया कि आपके फिनों पेमेंट बैंक लिमिटेड के खाते में राशि का भुगतान हो चुका है। गोहद के ही वार्ड क्र.12 निवासी मीरादेवी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की एक हजार रुपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर समाधान कर बताया कि आपके एसबीआई बैंक खाते में राशि का भुगतान हो चुका है।

a

Related Articles

Back to top button