No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ब्लॉक कांग्रेस गोहद ने फूंका प्रभारी मंत्री का पुतला

गोहद। भीम सिंह राणा की प्रतिमा के अनावरण के दौरान प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा गोहद में की गई झूठी घोषणा को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा रैली निकालकर गोलंबर तिराहा पर प्रभारी मंत्री का पुतला दहन किया किया गया। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, आजाद शर्मा, कैलाश माहौर, प्रमोद शुक्ला, कैलाश गुर्जर, रेखा बसेडिया, डॉ. धर्मवीर दिनकर, तिलक सिंह राजौरिया, देवव्रत चौधरी, रमजानी खान, महेश कौशल, कृष्णगोपाल चौरसिया, जावेद खान, ओमी माहौर, दिवाकर पण्डा, पिंकी उच्चाडिय़ा, रामजी गुर्जर, राजू गुर्जर, थानसिंह गुर्जर, रघुवीर कोहली, मुनैया तोमर, राहुल उपाध्याय, राजेन्द्र परिहार, सोनू भटनागर, दीपक श्रीवास्तव, इलियास खान, कैदार कौशल, कैलाश जाटव, बबलू बरैया, रवि कुशवाहा आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button