No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ऊमरी पुलिस ने चोरी गई ट्रॉली सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान ऊमरी थाना प्रभारी और उनकी टीम ने चोरी गई 80 हजार रुपए कीमती ट्रॉली को बरामद कर एकआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत पांच जून को फरियादी संतोष पुत्र सोबरन सिंह यादव निवासी ग्राम रूर ने थाना ऊमरी में रिपोर्ट लिखवाई कि 27 मई 2023 को मैंने अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली गांव में स्कूल के पास खडी कर दी थी और मैं अपनी ससुराल मैनपुरी चला गया था। जब शाम को मैं वापस घर आया तो मुझे मेरी ट्रॉली नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ऊमरी में अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्र.143/23 धारा 379 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया। चोरी गई की ट्रॉली की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मजबूत मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी के ट्रॉली का पता लगाया तथा दबिश देकर मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड लिया, जिससे पूछताछ करने पर उसन अपने अन्य दो साथियों के साथ ट्रॉली चोरी करना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम के मुताबिक चोरी गई ट्रॉली ग्राम किटी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। ट्रॉली की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह यादव, उम्रदराज खान, आरक्षक संतोष जाट, भानुप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button