No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा मतदाताओं को प्रलोभन देना है : डॉ. गोविन्द सिंह

भिण्ड। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधानसभा से कांगे्रस विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजकर कहा है कि मप्र सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की घोषणा मतदाताओं को प्रलोभन देना है।
उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि मप्र विधानसभा चुनाव माह नवंबर में होना संभावित हैं। सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस समय सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की घोषणा की जाना सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की श्रेणी में आएगा, जो कि चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है किसी भी प्रकार की नवीन घोषणा नहीं किए जाने के संबंध में मप्र सरकार को निर्देशित किया जाए ताकि निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता से चुनाव प्रकिया संपन्न हो सके। उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र निर्वाचन आयोग को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी है।

a

Related Articles

Back to top button