No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खुशियों की दास्तां : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिली राशि से घर में आई खुशहाली

जरीना बानो ने अपने बच्चे के लिए खरीदी स्मार्ट घडी

भिण्ड। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनांतर्गत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए राशि आने से महिलाओं में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ है। महिलाओं ने इस राशि का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार करना प्रारंभ कर दिया है। ऐसी ही भिण्ड जिले के विकास खण्ड गोहद के वार्ड क्र.11 निवासी जरीना बानो ने लाडली बहना योजनांतर्गत खाते में प्राप्त राशि से अपने बच्चे के लिए स्मार्ट घडी खरीदी है।
जरीना बानो बताती हैं कि पहले गरीबी के कारण छोटी-छोटी चीजों के लिए बच्चों का मन मारना पडता था। अब लाडली बहना योजना के तहत मिली राशि से वो अपने बच्चों की जरूरत की सामग्री खरीद सकेंगी। वे लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। वे इस बात से भी बहुत खुश हैं कि आगे चलकर लाडली बहना योजना की राशि में वृद्धि होगी। इसके लिए जरीना बानो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया है।
प्रीति ने खरीदीं चूडियां
भिण्ड जिले के ग्राम सिमराव निवासी प्रीति ने लाडली बहना योजना अंतर्गत खाते में प्राप्त राशि से अपने लिए चूडियां और जरूरत का सामान खरीदा है। प्रीति कहती हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक हजार रुपए की राशि देकर हम बहनों की बडी मदद की है। हम महिलाएं अपनी जमा पूंजी से अपने लिए कुछ ना लेकर सारे पैसे घर खर्च में लगा देती हैं स्वयं के लिए कुछ ले ही नहीं पाती हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत खाते में एक हजार रुपए आने से अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकती हैं। लाडली बहना योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया का धन्यवाद।

a

Related Articles

Back to top button