ईको कार में भारी मात्रा में ले जाई जा रही अवैध शराब सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब ले जाती हुई ईको कार सहित आरोपी को पकड़ा।पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
भिंड/पंचायत निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर। एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध शराब सहित आरोपी को पकड़ा।भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा चौकी का है जहां एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह, ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अकोड़ा चौकी प्रभारी विजय शिवहरे की बड़ी कार्रवाई। अकोड़ा पानी की टंकी के पास मुखबिर के बताए अनुसार इको कार क्रमांक up16 आर 6371 को रुकवाया तो उसमें भारी मात्रा में 20 देसी मदिरा मसाला शराब के पेटी जप्त की हैं, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है।ऊमरी पुलिस की 3 दिन के अंतराल में लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई। फिलहाल आरोपी के कब्जे से शराब एवं कार जप्त कर उसके खिलाफ 34/2 की कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल जारी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




