No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मप्र पर्यटन क्विज कैलेण्डर का हुआ विमोचन

भिण्ड। शासकीय एवं अशासकीय स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य होने वाली एमपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 के कैलेण्डर का विमोचन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा कलेक्टर कक्ष में किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जयप्रकाश सैयाम, क्विज प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी प्रबल श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मप्र के ऐतिहासिक, सामाजिक सांस्कृतिक विषयों पर आधारित लिखित परीक्षा 27 जुलाई को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में हाईस्कूल के एवं हायर सेकेण्ड्री के तीन छात्रों का नामांकन किया गया है, जो इस परीक्षा में सहभागिता कर सकेंगे। एमपी पर्यटन विकास निगम द्वारा जिला स्तर पर लिखित परीक्षा के प्रथम विजेता टीम को दो रात, तीन दिन एवं उपविजेता टीमों को एक रात, दो दिन का एमपीटी के होटल में आवास भोजन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सत्यभान सिंह भदौरिया मास्टर ट्रेनर, एडीपीसी (आरएमएसए) जिला भिण्ड से 9009774640 एवं प्रबल श्रीवास्तव 9826354207 पर संपर्क किया जा सकता है। पर्यटन का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहर एवं संस्कृति से परिचय कराना एवं प्रगतिशील पर्यटन की संभावना की आधारशिला तैयार करना है।

a

Related Articles

Back to top button