राज्य
विधायक संजीव सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने भिंड की तीन सड़कों के लिए करीब 19 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति।
भिंड विधायक संजीव सिंह संजू की मांग पर मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट में तीन सड़कों के लिए राशि दी भिंड।ग्रामीण अंचल में आवागमन सुगम बनाने भिंड विधायक संजीव सिंह संजू लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक संजू की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड विधानसभा में तीन नई सड़कों के लिए स्वीकृति दी है। साथ ही अनुपूरक बजट में इन सड़कों के लिए 18.6 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया है। विधायक का कहना है कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा, इन सड़कों के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया है। विधायक संजीव सिंह संजू ने तीन सड़कों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काे धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है। 18.6 करोड़ रुपए से यह तीन सड़कें बनेंगीं: विधायक संजीव सिंह संजू ने बताया प्रदेश में अनुपूरक बजट में 39 सड़कों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें हमारे जिले में सिर्फ भिंड विधानसभा में तीन सड़कों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसके तहत ऊमरी से पांडरी उत्तरप्रदेश के बार्डर तक 12 करोड़ की राशि से 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्राम हरवंश की खोड़ से रछेड़ी रोड वाया काशीपुरा पहंुच मार्ग पांच किमी लंबाई की सड़क निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। लहरौली से ढोंचरा तक 2.10 किमी लंबी सड़क के लिए 1.89 करोड़ रुपए की राशि अनुपूरक बजट में दी गई है। विधायक संजीव सिंह संजू ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुख-सुविधा को बढ़ाने के लिए लगातार प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग कर रहे हैं। इन्हीं मांगों के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड विधानसभा के लिए अनुपूरक बजट में तीन सड़कों की सौगात दी है। विधायक ने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। उनकी वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी होगी और आवागमन सुगम बनेगा।






