ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन दुकानें गिरी
दुकानों के मलवे में दबकर पिता-पुत्र घायल

भिण्ड। जिले के बिलाव गांव में रविवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से छह दुकानें जमींदोज हो गई। साथ ही दुकानों के मलबे में दबकर पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार की सुबह आसमान पर बादल छाए और उसके बाद बारिश भी होने लगी। हालांकि बारिश हल्की थी लेकिन इसी दरम्यान आकाश में बिजली कडक़ी और बिलाव गांव में गिरी। उस समय बिलाव निवासी डीडी कुमार अपनी दूध डेयरी की दुकान पर काम कर रहे थे, उनके साथ उनका पुत्र नमन भी काम में हाथ बंटा रहा था। इसी दरम्यान तेज गडग़ड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी और उनकी छह दुकानें जमींदोज हो गई। एक दुकान के अंदर काम कर रहे पिता-पुत्र दुकान के मलवे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम वासियों द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।




