No Slide Found In Slider.
अपराध

भिंड पुलिस का सट्टा माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई, 60 हजार की नगदी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस की सट्टा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 60 हजार की नगदी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

भिण्ड पुलिस ने सट्टा माफियाओं पर की बड़ी कार्यवाही, 60 हजार नगदी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

प्रदीप राजावत भिंड/भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अवैध हथियारो / मादक पदार्थों / जुआ और सट्टा एवं गुड़ा बदमाशों की धरपकड़ हेतु, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र थाना कोतवाली के अन्तर्गत दिनांक 10.10.22 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जैन नसिया मन्दिर के पास वाटर वर्क्स पर एक रुपये के बदले 80 रुपये दिलाने के नाम का प्रलोभन देकर सट्टा खिला रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली एवं सायवर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति जैन नसिया मन्दिर के पास सट्टा पर्ची लेता दिखा उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड लिया गया एवं तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से एक पन्नी मे सट्टा पर्ची एक लीड पेन्सिल व नगदी रुपये मिले, रुपये को गिनकर देखा तो कुल 59100 रुपये थे उक्त सम्बन्ध में आरोपी का कृत्य धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत थाना कोतवाली मे अपराध क0 415 / 22 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त सम्बन्ध मे आरोपी से पुलिस द्वारा और पूछताछ की जा रही जिसमें अन्य सटोरियों के खुलासे होने की सम्भावना है। जप्त मशरूका का विवरण
59110 रुपये नगद 01 मोबाइल, पेंसिल सट्टा की पर्ची।

a

Related Articles

Back to top button