देहात पुलिस ने आरोपी सहित शराब की बड़ी खेप पकड़ी।

देहात पुलिस ने आरोपी सहित शराब की बड़ी खेप पकड़ी।
आरोपी के कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध शराब बरामद।
पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, चुनाव को शान्ती पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना देहात पुलिस द्वारा वर्ष में अभी तक 95 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जाकर कुल 1250 लीटर देशी / अंग्रेजी शराब कीमती 09 लाख रूपये की जप्त की गयी है, तथा शराब तस्करों के बीच लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरी. सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दिनांक 10.09.23 को रेलसे क्रासिंग फाटक अटेर रोड भिण्ड के पास से एक शराब तस्कर को 10 पेटी देशी शराब सहित दबोच लिया गया है. आरोपी शराब को बोरियों में भरकर खपाने की फिराक में था जिसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पकड़ीं गयी 10 पेटी देशी शराब मात्रा 90 लीटर शराब कीमती 25000 रूपये को जप्त की जाकर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से उक्त शराब शराब की तस्करी के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी सुधीर सिंह कुशवाह उनि अरविन्द्र सिकरवार, उनि लक्ष्मण किशोर गुबरेले, प्रआर हरवीर सिंह, राजेश गर्ग, आर बृजनन्दन सिंह, रवि यादव, देवेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




