No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विभिन्न अपराधों में फरार 30 हजार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध भिण्ड जिला तथा गुजरात में विभिन्न मामले दर्ज

भिण्ड। भिण्ड पुलिस टीम ने मेंहदा पुल, सिंध नदी के पास से विभिन्न अपराधों में फरार चले रहे 30 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी बन्दूक 315 बोर की एवं जिंदा राउण्ड, बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गत छह फरवरी 2023 को फरियादी मुकेश शिवहरे ने सीएचसी रौन में घायल अवस्था में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आज मैं तथा नेपाल सिंह राजावत निवासी अतरसूमा, महावीर सिंह यादव, रमेश शर्मा निवासीगण अकोड़ा के साथ अपने वाहन क्र. एम.पी.07 सी.जे.8486 से गोपालपुरा से धर्मकांटा देखकर वापस आ रहे थे। दोपहर करीब 2.30 से तीन बजे के बीच ग्राम मेहदा में सेंगरों के पुरा के सामने गाड़ी खड़ी कर जमीन देख रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आए और हथियारों से हमारे ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, जिससे मेरे पैर में गोली लगी और खून निकलने लगा। तब नेपाल सिंह, रामू, श्यामू नाम लेकर कह रहा था कि भाई गोली क्यों चला रहे हो, तब वे लोग फायर करते हुए भिण्ड की तरफ भाग गए। उक्त घटना पर से थाना रौन में अपराध क्र.22/23 धारा 307, 34 भादंवि पंजीबद्ध किया गया था। इसी प्रकार थाना ऊमरी के अपराध क्र.62/21 धारा 307, 294, 506, 34 भादंवि, इजाफा धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के अपराध में भी उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। यह अपराधी शातिर किस्म का है, जिसके विरुद्ध पूर्व सहित कुल 20 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध वसूली, चोरी, अवैध हथियार रखना व अवैध हथियार तस्करी आदि से संबंधित हैं। उक्त आरोपी अहमदाबाद गुजरात के थाना सीसीबी में अवैध हथियार तस्करी के अपराध में भी पिछले तीन वर्ष से फरार था, जिसे पकडऩे के लिए गुजरात पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सुशांत सक्सैना द्वारा 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड मनीष खत्री द्वारा ईनामी/ फरारी बदमाशों व लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कम एवं एएसपी भिण्ड कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित अलग-अलग स्थानों पर ग्वालियर, मुरैना, अहमदाबाद, दिल्ली में कई बार दविश दी गई, परंतु आरोपी अपने पुराने किसी भी ठिकाने पर नहीं पाया गया, पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। शनिवार को मुखबिर द्वारा आरोपी के मेंहदा पुल, सिंध नदी के पास होने की सूचना मिली जिस पर से पुलिस टीम ने दविश देकर आरोपी को उक्त स्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी बन्दूक 315 बोर मय जिंदा राउण्ड, बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद की है।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.163/09 धारा 327,294, 506 भादंवि, अपराध क्र.175/13 धारा 379 भादंवि, अपराध क्र. 178/13 धारा 392, 395, 397 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्र. 184/13 धारा 394, 395, 397 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्र.91/14 धारा 342, 323, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र. 95/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र.17/18 धारा 294, 336, 506, 347 भादंवि, अपराध क्र.14/20 धारा 379 भादंवि, अपराध क्र.29/20 धारा 327, 427, 336, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र.165/20 धारा 307, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र.62/21 धारा 307, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र. 119/10 धारा 394 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, थाना रौन में अपराध क्र.346/18 धारा 341, 294, 336, 323, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र. 286/18 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.190/11 धारा 393 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके, अपराध क्र. 257/13 धारा 323, 294, 327, 336, 506बी भादंवि, थाना रौन में अपराध क्र. 22/23 धारा 307, 34 भादंवि, थाना बरोही में अपराध क्र.75/13 धारा 394, 395, 397 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, थाना ऊमरी में अपराध क्र.62/21 धारा 307, 294, 506,34 भादंवि, इजाफा 25/27 अम्र्स एक्ट, थाना डीसीबी अहमदाबाद में अपराध क्र. 11191011220/20 धारा 25 (1-बी), 29 आम्र्स एक्ट और गुजरात पोलिस एक्ट 135(1) के तहत विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं।
सराहनीय भूमिका-
आरोपी को गिरफ्तार करने में सायवर सेल टीम से उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव एवं शिवप्रताप राजावत, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रमोद पाराशर, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान, थाना रौन टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक विवेक प्रभात, सउनि बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील तोमर, अजय चौहान, कौशल जाट, आरक्षक राजू, राहुल तोमर, राजवीर, रविन्द्र चौहान, थाना असवार टीम से उपनिरीक्षक वैभव तोमर, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button