No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पर्यावरण सप्ताह में लगाए जाएंगे घर-घर पौधे

सशिमं विद्यालयों के प्रचार विभाग की ऑनलाइन बैठक आयोजित

भोपाल। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत से संबद्ध भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रचार विभाग की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत की योजनानुसार 17 से 23 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों एवं पोषक ग्रामों में भैया-बहिनों और आचार्य परिवार के माध्यम से घर-घर पौधारोपण किया जाएगा। इसमें ग्रामवासियों से सहभागिता का अनुरोध किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रवेश अभियान चल रहा है, उसकी समीक्षा करते हुए गति प्रदान करें। इस वर्ष जिला स्तरीय संयोजक मण्डल सम्मेलन अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित किया जाना अपेक्षित है। संस्कृति ज्ञान परीक्षा सदस्यता, विद्यालय की विकास यात्रा (अभिलेखागार का गठन), सातों मण्डल गठित कर बैठक आयोजित करना, देवपुत्र, अभिनव प्रज्ञादीप पत्रिका सदस्यता, इंग्लिश स्पोकन अभ्यास, वंदना शुद्धिकरण, मासिक गीत अभ्यास, बस्ता एवं गणवेश प्रतियोगिता, शिशु, बाल, कन्या भारती का गठन एवं बैठक आयोजित करना, खेलकूद प्रतियोगिता (दलीय, एकल, बौद्धिक) की तैयारी, संकुल आवर्ति वर्ग, संस्कार केन्द्र प्रारंभ करना, मासिक मूल्यांकन, अभिभावक/ मातृशक्ति सम्मेलन आदि विषयों पर चर्चा की गई एवं जानकारी दी गई। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख सहभागी हुए।

a

Related Articles

Back to top button