No Slide Found In Slider.
राज्य

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा ने भाजपा सरकार का जताया आभार, आगामी लोकसभा में समाज के लोगों को टिकट देने की करी मांग।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी और रानी दुर्गावती की प्रेरणादायी वीरगाथा के विषय को शामिल करने के निर्णय से छात्र-छात्राओं को मिलेगी प्रेरणादायी नीति।

लोकसभा चुनाव में लोधी समाज के जनप्रतिनिधियों को संसदीय क्षेत्र में टिकिट दिए जाने की मांग। वीरांगना अवंतीबाई लोधी, रानी दुर्गावती की स्मृति में दो पुरुष्कारों की घोषणा समाजहित में। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोधी समाज ने किया आभार व्यक्त।

भिण्ड। म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोधी समाज को जाग्रत करने के लिए म.प्र. के जबलपुर में पहली कैबिनेट बैठक में लोधी समाज से जुड़ी वीरांगना अवंतीबाई लोधी एवं रानी दुगाँवती की स्मृति में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालयों/महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में उनकी वीरगाया के विषय को शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है, इससे स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दोनों वीरांगनाओं की वीरगाया को उनके प्रेरणादायी कहानी को पढ़ाया जायेगा, ताकि वे उनके विचारों को समझें जिन्होनें इस भारत को स्वतंत्र कराने में अपनी अहम् भूमिका के साय वीरगति को संघर्ष के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए स्वतंत्र कराने में अपनी प्राणों की आहूति देकर बलिदान दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अखिल भारतीय लोधी-लोधा क्षत्रिय महासभा जिला इकाई प्रेस वार्ता के माध्यम से आभार व्यक्त करती है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना यह पिछड़ा वर्ग समाज के लिए गौरवान्वित है। आज तक जितनी रही पूर्व सरकारों ने उनके व्यक्तित्व और कृतज्ञ पर ध्यान नहीं दिया, जिसके लिए लोधी समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है। उपरोक्त उद्‌गार अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र. खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया एवं महासभा के जिलाध्यक्ष सुघरसिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्दसिंह नरवरिया ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए। अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र. खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया ने पत्रकारों से चचाँ करते हुए कहा कि म. विधानसभा मिशन-2023 विधान सभा चुनाव में भाजपा ने लोधी समाज के ।। समाज से जुड़े लोगों को टिकिट दिया, जिसमें से 07 विधायक बनकर म.पू. की विधानसभा में पहुंचे, इससे पूर्व अ. भा. लोधी क्षत्रिय महासभा ने 21 सूत्रीय ज्ञापन में इस मार्ग को शामिल किया था, और जिसमें भारत सरकार में रहे केन्द्रीय संस्कृतिक पूर्व मंत्री एवं विधायक और केबिनेट मंत्री के रूप में प्रस्लादसिंह पटेल, रामेन्दसिंह लोधी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जबेरा, पिछोर विधानसभा से प्रीतम क्लोधी, प्रेमशंकर वर्मा सिवनी बालाघाट, राजकु‌मार काँचे लांजी, जीरजसिंह ठाकुर बरणी विधानसभा, वरिन्दसिंह म्बरदार बण्डा से निर्वाचित हुए है अखिल भारतीय लोयी-लोया क्षत्रिय महासभा जिला इकाई भिण्ड मिशল 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व से मांग करते हैं कि लोधी समाज को अधिकतर सीटों पर टिकिट दिया जाएं, ताकि वो लोकसभा में संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकें।

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प. खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया ने बताया कि म.प्र. साकार ने अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौपरी निवासी सुल्तानसिंह नरवरिया जिन्होनें कारगिल युद्ध में अपनी अहम् भूमिका के साथ कार्य किया और वो आंतकवादियों से लोहा लेते हए शहीद हुए, जिनकी जिला मुख्यालय प्रतिमा लगाये जाने के लिए राज्य शासन से प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है, और जिसकी सूचना जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है, अभी तक कोई कार्यवाही नही की इसके लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए शहीद सुल्तानसिंह को प्रतिमा को जिला मुख्यालय पर स्थापित किया जाएं।

अ.भा.लोधी-लोधा क्षत्रिय महासभा डॉ. मोहन यादव का भोपाल में करेगा सम्मान ।

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र. खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई केबिनेट बैठक में वीरांगना अवतींबाई लोधी एवं रानी दुर्गावती की स्मृति में दो पुरुष्कारों की घोषणा किया जाना समाज हित में है। साथ ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अवंतीबाई लोधी एवं रानी दुर्गावती प्रेरणादायी वीरगाथा के विषय को शामिल करने के लिए अखिल भारतीय लोटी लोधा क्षत्रिय महासभा मध्यादेश इकाई भोपाल में फरवरी माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करेंगे, जिसकी स्वीकृति के लिए समाज का प्रतिनिधि मण्डल शीघ उनसे मिलकर तारीख योषित करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना भारत सरकार का ऐतिहासिक निर्णय-

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र. खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओबीसी समाज के लिए अखिल जागने वाले कर्पूरी ठाकुर ने समाज के प्रति ऐतिहासिक कार्यं करते हुए राष्ट्र के लिए कार्य किया, और पिछडा वर्ग समाज को नई दिशा दी, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व ने हम सबको जाग्रत किया, भारत सरकार ऐसे महापुरुष को भारत रत्न देकर उन्हें सम्मानित कर रही है। वहीं रानी अवंतीबाई एवं रानी दुर्गावती ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा का हर व्यक्ति आज गौरवान्वित है।

a

Related Articles

Back to top button