No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिव्यांग विद्यालय में विधिक साक्षरता/ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में दिव्यांग विद्यालय जामना रोड भिण्ड में नालसा द्वारा संचालित योजना मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत मेंटल हेल्प केयर एक्ट 2007 के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित अपर जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार खटीक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने नालसा द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत मेंटल हेल्प केयर एक्ट 2007 के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। शिविर में उपस्थित अध्यापकगण को समझाया गया कि मानसिक रोगियों के साथ भी अन्य लोगों के जैसे सामान्य व्यवहार की आवश्यकता है। मानसिक रोग एवं मानसिक अशक्तता के विषय में भ्रम व भ्रांतियों को दूर करने में हमें सहायक होना चाहिए एवं हमें ऐसे बच्चों को आगे बढऩे का मौका देना चाहिए, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करना चाहिए। इसके अलावा शिविर में बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया एवं उनके साथ किसी भी प्रकार की ऐसी घटना होने पर तुरंत अपने अध्यापक एवं अपने परिवारजन को उसके बारे में अवगत कराने हेतु भी समझाया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नं.1098 के संबंध में भी जानकारी दी।
शिविर में अपर जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार खटीक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे तथा विद्यालय के संचालक शिवभान सिंह राठौर ने बच्चों को बिस्कुट, केले एवं स्कूल बेग वितरित किए तथा बच्चों का फूलों की माला डालकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, बच्चे तथा पीएलव्ही भिण्ड धीरेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button