सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया का दौरा कार्यक्रम

भिण्ड। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 28 जुलाई को जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं। वे 27 जुलाई को कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में करेंगे। 28 जुलाई को दोपहर दो बजे संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम स्थान खण्डा रोड फूफ में सम्मिलित होंगे।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर की कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापना
भिण्ड। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में भू-तल पर जन सुनवाई कक्ष में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर (डीसीसी) की स्थापना की गई है, जिसका टोल फ्री नं.1950 है। इसमें मतदाता निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते है। डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर का नोडल अधिकारी हितेन्द्र शर्मा, प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड को बनाया गया है, यह सेंटर कार्यालयीन समय में चालू रहता है।




