इंडियन वेटरंस ऑर्गनाइजेशन ने नवागत कलेक्टर का किया स्वागत
ग्वालियर-इटावा हाईवे को सिक्सलेन बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भिण्ड। इंडियन वेटरंस ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को भिण्ड जिले के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कलेक्टर से ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनवाने को लेकर आगामी नौ अगस्त को समाजसेवियों द्वारा सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षण करने के लिए गोल मार्केट पर धरना प्रदर्शन करने की स्वीकृति ली। कलेक्टर ने इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी को चिट्ठी लिखने का भी आश्वासन दिया। जिस पर इंडियन वेटरंस ऑर्गनाइजेशन एवं समस्त समाजसेवी संगठनों ने कलेक्टर से मिलकर हर्ष व्यक्त किया है। कलेक्टर ने हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर का स्वागत करने वालों इंडियन वेटरंस ऑर्गनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर, समाजसेवी सुनील फौजी, बिल्लू यादव, मनोज माथुर, विनोद थापक, हरेन्द्र मौर्य सरपंच बिछौली ने आदि प्रमुख हैं।


